Translate

Tuesday, 4 January 2022

ओमिक्रॉन से बचाव के लिए ये हैं 5 सिंपल टिप्स, तुरंत बूस्ट होगी इम्यूनिटी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

 Tips To Boost Immunity: देशभर में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

इससे बचाव के लिए जरूरी है कि हम पूरी तरह से वैक्‍सीनेटेड हों और हमारी इम्‍यूनिटी

(immunity) बनी रहे. 

कोविड-19 के इस सबसे संक्रामक वेरिएंट से खुद को बचाने के लिए हमें अपने शरीर को पहले से ही तैयार कर लेना बहुत जरूरी है. 


ओमिक्रॉन (Omicron) से बचाव में हमें अपने लाइफ स्‍टाइल को मॉडिफाई करने की जरूरत

 है. मसलन, पूरी नींद लेना, बेहतर और हेल्‍दी डाइट, वर्कआउट आदि. आपको बता दें कि हमारे शरीर की इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने में टी सेल्‍स (T-cell) की बहुत बड़ी भूमिका होती है. ये हमारे शरीर को वायरस और इनफेक्‍शस डिजीज से बचाने का काम करते हैं और हमें सुरक्षित बनाते हैं. ये कोविड-19 के विरुद्ध हमारे शरीर को एंटीबॉडी से भी अधिक प्रभावी तरीके से प्रोटेक्‍ट करता है. जानें माने वेलनेस एक्‍सपर्ट और लाइफ कोच लूका कॉउंटीन्हो (Luke Coutinho) ने इस बारे में अपने इंस्‍टाग्राम पर जानकारी दी है. उन्‍होंने ओमिक्रॉन के अगेंस्‍ट हमारी इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने का कुछ सिंपल उपाय बताया है. ये सिंपल टिप्‍स हमारे टी सेल्‍स को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाने के लिए काफी कारगर हैं. तो आइए जानते हैं कि हम अपने शरीर के टी सेल्‍स को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाकर किस तरह इम्‍यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं.

इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करने के सिंपल उपाye विटामिन डी इंटेक जरूरीआपको बता दें कि हमारी इम्‍यूनिटी को स्‍ट्रॉन्‍ग रखने में विटामिन डी एक जरूरी तत्‍व है. ऐसे में आज ही अपना विटामिन डी लेवल चेक कराएं. अगर इसका लेवल कम आता है तो इसे बढाने के लिए डॉक्‍टर की सलाह लें. जितना जल्‍दी विटामिन डी लेवल आपके शरीर में बढेगा, आपकी इम्‍यूनिटी उतना जल्‍दी बूस्‍ट होगी और आप सुरक्षित रहेंगे.

 
2. अच्‍छी नींद जरूरी
शोधों में भी ये साबित हुआ है कि कम नींद लेने पर आपकी इम्‍यूनिटी प्रभावित होती है, शरीर में इंफ्लामेशन बढता है और इंफेक्‍शन और वायरस के प्रभाव में आते हैं. इसलिए बेहतर नींद बहुत जरूरी है.

3. व्‍यायाम जरूरी
यह जरूरी नहीं कि आप हेवी एक्‍सरसाइज ही करें, या जिम जाकर ही व्‍यायाम करें. जरूरी ये है कि आप एक्टिव रहें और वॉक, योग आदि अपने लाइफ स्‍टाइल में शामिल करें.

4. विटामिन सी और जिंक जरूरी
अपने डेली डाइट में विटामिन सी और जिंक रिच फूड को शामिल करें. इसके लिए आप लहसुन, अदरक, गर्म मसाला, हल्‍दी, शहद, तुलसी, रंग बिरंगे कैप्सिकम, आंवला आदि को डेली डाइट में शामिल करें. जहां तक हो सके अपने खाने की प्‍लेट में हर रंग के खाने को शामिल करें.
 
5. प्राणायाम जरूरी
शरीर में ऑक्‍सीजन लेवल बेहतर करने के लिए आपको प्राणायाम करना चाहिए. आप लंबी सांस लें और इसे रोक कर रखें और फिर अपने फेफड़े को पूरी तरह खाली करें. इसके अलावा, ध्‍यान करें, खूब हसें.

6. खुद को रखें हाइड्रेटेड
आपको बता दें कि अगर आप दिन भर चाय या कॉफी पीकर ये सोचते हैं कि आप हाइड्रेटेड हैं तो बता दें कि ये आपको डीहाइड्रेट करने का काम करते हैं. इसलिए भरपूर पानी, नींबू पानी, नारियल पानी, घर में निकाला गया जूस आदि पिएं.

7. जंक फूड से रहें दूर
रिफाइंड शुगर, मैदा, जंक फूड, फ्रोजेन फूड आदि से जहां तक हो सके दूरी बनाएं और फलों और रंग बिरंगी सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करें.

8. स्‍मोकिंग से बनाएं दूरी
अगर आप स्‍मोकिंग करते हैं तो बता दें कि ये आपके टी सेल्‍स को वीक करने का काम करते हैं. जिसकी वजह से आपकी इम्‍यूनिटी तेजी से कमजोर हो जाती है.

Saturday, 24 July 2021

inspirational quotes on life


Inspirational quotes on life


यूरोप का एक देश है नार्वे .... 

वहां कभी जाईयेगा तो 

यह सीन आम तौर पर पाईयेगा.... 


एक रेस्तरां है ...

उसके कैश काउंटर पर एक महिला आती है 

और कहती है - 

"5 Coffee, 1 Suspension"..

फिर वह पांच कॉफी के पैसे देती है 

और चार कप कॉफी ले जाती है ...


थोड़ी देर बाद ...

एक और आदमी आता है ,कहता है- 

"4 Lnch, 2 Suspension" !!! 

वह चार Lunch का भुगतान करता है 

और दो Lunch packets ले जाता है...


फिर एक और आता है ...

आर्डरदेता है -  

"10 Coffee,  6 Suspension" !!!

वह दस के लिए भुगतान करता है,

चार कॉफी ले जाता है...


थोड़ी देर बाद.... 

एक बूढ़ा आदमी जर्जर कपड़ों में  

काउंटर पर आकर पूछता है-  

"Any Suspended Coffee ??" 

काउंटर-गर्ल मौजूद कहती है- 

"Yes !!"

और एक कप गर्म कॉफी उसको दे देती है ...


कुछ देर बाद वैसे ही 

एक और दाढ़ी वाला आदमी अंदर आता है,

पूछता है- 

"Any Suspended Lunch ??" 

तो काउंटर पर मौजूद व्यक्ति 

गर्म खाने का एक पार्सल और 

पानी की एक बोतल उसको दे देता है ...


और यह क्रम ...

एक ग्रुप द्वारा अधिक पेमेंट करने का 

और 

दूसरे ग्रुप द्वारा बिना पेमेंट खान-पान ले जाने का 

दिन भर चलता रहता है .... 


यानि ...

अपनी "पहचान" न कराते हुए 

और 

किसी के चेहरे को "जाने बिना" भी 

अज्ञात गरीबों, जरुरतमन्दों की मदद करना...

यह है नार्वे नागरिकों की परंपरा !!!


और बताया गया कि 

यह "कल्चर" अब यूरोप के अन्य कई देशों में 

फैल रही है...


और हम ...???

अस्पतालों में एक केला,एक संतरा 

मरीजों को बांटेंगे...

सारे मिलकर अपनी पार्टी, अपने संगठन का 

ग्रुप फोटो खिंचाकर 

अखबार में छापेंगे !!!  

है ना ???


क्या भारत में भी ...

इस प्रकार की  खान-पान की 

"Suspension" जैसी प्रथा का 

प्रारंभ हो सकता है ???


अद्भुत! अनुकरणीय !! 

Sunday, 7 March 2021

Top 10 Sites for your career:*

 Top 10 Sites for your career:*



1. LinkedIN

2. Indeed

3. Naukri

4. Monster

5. JobBait

6. Careercloud

7. Dice

8. CareerBuilder

9. Jibberjobber

10. Glassdoor


*Top 10 Tech Skills in demand in 2021:*

1. Machine Learning

2. Mobile Development

3. SEO/SEM Marketing

4. Data Visualization

5. Data Engineering

6. UI/UX Design

7. Cyber-security

8. Cloud Computing/AWS

9. Blockchain

10. IOT


*Top 10 Sites for Free Online Education:*

1. Coursera

2. edX

3. Khan Academy

4. Udemy

5. iTunesU Free Courses

6. MIT OpenCourseWare

7. Stanford Online

8. Codecademy

9. Open Culture Online Courses


*Top 10 Sites to learn Excel for free:*

1. Microsoft Excel Help Center

2. Excel Exposure

3. Chandoo

4. Excel Central

5. Contextures

6. Excel Hero

7. Mr. Excel

8. Improve Your Excel

9. Excel Easy

10. Excel Jet


*Top 10 Sites to review your resume for free:*

1. Zety Resume Builder

2. Resumonk

3. Resume dot com

4. VisualCV

5. Cvmaker

6. ResumUP

7. Resume Genius

8. Resumebuilder

9. Resume Baking

10. Enhancv


*Top 10 Sites for Interview Preparation:*

1. Ambitionbox

2. AceTheInterview

3. Geeksforgeeks

4. Leetcode

5. Gainlo

6. Careercup

7. Codercareer

8. InterviewUp

9. InterviewBest

10. Indiabix


STAY BLESSED !!!

Saturday, 27 February 2021

गैस सिलेंडर बेचने सड़क पर उतरी महिलाएं, बोलीं- उज्ज्वला योजना में मिला था, अब 900 रुपये में खरीदने की औकात नहीं

गैस सिलेंडर बेचने सड़क पर उतरी महिलाएं, बोलीं- उज्ज्वला योजना में मिला था, अब 900 रुपये में खरीदने की औकात नहीं

  

देश में एलपीजी गैस की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है. रसोई गैस के दाम बढ़ने से परेशान महिलाएं राजधानी पटना में सड़कों पर उतरीं. महिलाओं ने रसाई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध का नया रूप अपनाया और वह उज्ज्वला योजना में मिला गैस सिलेंडर बेचने सड़क पर उतर गईं. महिलाओं ने कहा कि  उन्हें अब 900 रुपये में गैस सिलेंडर खरीदने का पैसा नहीं जुट रहा है.


 शनिवार को पटना सिटी पटना सिटी के अशोक राज पथ पर कई महिलाएं रसोई गैस का सिलेंडर लेकर सड़क पर उतर आईं.उनका कहना है महंगी रसोई गैस का पैसा नहीं जुट रहा है. इसलिए वे अपने अपने गैस सिलेंडर को बेचने आई हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाएं जो सिलेंडर लेकर आईं थीं, उसके ऊपर पोस्टर चिपका था, जिसेक ऊपर अलग-अलग नारे लिखे हुए थे. किसी पर लिखा था- उज्ज्वला योजना का सिलेंडर बिक्री का है, तो किसी पर लिखा था- गैस महंगी, सब्सिडी खत्म इसलिए सिलेंडर बेचने आए हम.


सड़क पर सिलेंडर के साथ प्रदर्शन के साथ कर रहीं नीलम देवी ने कहा कि हम यहां सिलेंडर बेचने आए हैं. इसलिए आए हैं कि हमसे 900 रुपए का गैस सिलेंडर नहीं खरीदा जाएगा. कोरोना महामारी के कारण सभी बाल-बच्चों का काम-धंधा छूट गया है. सभी लोग घर में बैठे हुए हैं. खाने के लाले पर गए हैं. इसलिए हम सिलेंडर बेचना चाहते हैं, जो पैसे मिलेंगे, उससे कम से कम कुछ दिन का तो गुजारा हो जाएगा. 


महिलाओं का कहना है कि कोरोना महामारी से लोग अभी उभरे ही नहीं हैं. पर से तीन बार घरेलू रसोई गैस के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके कारण गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग, जिन्हें सरकार ने सिलेंडर तो दिया है. वह अब महंगे सिलेंडर खरीदने की स्थिति में नहीं हैं. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने केंद्र सरकार से कीमतों पर नियंत्रण रखने की मांग की और मूल्य वृद्धि को अविलंव वापस लेने की अपील की.


प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा कि 500 से बढ़ते-बढ़ते गैस का दाम 900 रुपया हो गया है. सरकार हर महीने चुपके से दाम बढ़ा देती है. इतना महंगा सिलेंडर हम कैसे खरीदें, कहां से पैसे लाएं. यहां जमा हुए सभी लोग गरीब हैं, अमीर लोगों को तो दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हम गरीबों पर पड़ता है।

Thursday, 25 February 2021

एक्सीडेंट होने पर रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, बिहार सरकार ने सभी DTO को दिया आदेश,


एक्सीडेंट होने पर रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, बिहार सरकार ने सभी DTO को दिया आदेश, ड्राइवर का लाइसेंस भी होगा कैंसल


PATNA  बिहार सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने यह फैसला किया है कि अगर सड़क पर किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और साथ ही साथ चालक लाइसेंस, दोनों रद्द कर दिया जायेगा.  बिहार के परिवहन सचिव ने सख्त कार्रवाई का निर्देश सभी जिलों के डीटीओ को दिया है.


बुधवार को बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया कि सड़क दुर्घटना में दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और चालकों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में परिवहन सचिव ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है.राज्य में हाल के दिनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना के फलस्वरुप मृत्यु पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को सभी जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.


परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने लोगों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं.इसके साथ ही अपने वाहन को स्पीड लिमिट में ही चलाएं.जान कीमती है इससे खिलवाड़ न करें. बैठक के दौरान परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाएं. खासकर हाइवे पर ओवरलोडिंग कर चलाए जा रहे ऑटो और बस को नियंत्रित करने के लिए सख्ती पूर्वक अभियान चलाएं.


परिवहन सचिव ने हाल के दिनों में विभिन्न जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं दुर्घटना के पश्चात की गई कार्रवाई के बारे में संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी से जानकारी ली.उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि त्रीसदस्यीय टीम दुर्घटना स्थल पर जाकर दुर्घटना की जांच कर त्वरित कार्रवाई करें. सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का लाभ मिल सके इस दिशा में भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु जिलों में प्रचार-प्रसार के साथ हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग, फिटनेस, ओवर स्पीडिंग आदि जांच अभियान सघन रुप से चलाएं. किसी भी परिस्थति में बिना फिटनेस सड़क पर वाहनों का परिचालन नहीं होना चाहिए ।

Interview question and answer for Accountant


                                 Interview question and answer for Accountant 


1.Tell me About Your self.

My name is XYZ . I Have completed M.com in Advanced Cost Accounting and Cost Systems with xx years’ experience working as an Accountant.

In my recent position, I was responsible for the maintenance of all Day-to-day financial records in the company, monitoring accounts payables / receivables as well as preparing accurate and timely TDS and GST return and Payment, prepare MIS report. handling complete purchase and sales entries and keeping records of the same.

I enjoy working in the Accounting industry because, there is the constant need to handle multiple things at a time and meet deadlines. work with a team and continue to build on my skills.”

I have a great concern when I commit to perform a certain task; i always deliver within the set time.

2.Why Should We Hire You

1.I am a very hardworking person. and very honest, disciplined person. I will do my best in your office. And I am giving my 100% of complete any task before timeline with accurate report.

2.Sir, because as per your job description, I have read it out all my skill and it's all match up to my previous experience so that why I believe I I'll fit for this job.

3 I am a hard worker, quick-learner and sincere with my work. I can finish the work which is assigned to me on time. I Would never let you down in any way try my best to fullfill all the needs of the company from me.

 

3.Why Did You Leave Your Last Job

1. I had been with the organization for a number of years and wanted to experience a new environment to continue growing.”

2. I was hired for a certain role, but over time that changed and I was no longer being given the opportunity to do the work I was interested in.

3. I resigned from my last job to take care of a family issue. The issue is resolved so I am able to work full time again without any issue.

Sunday, 21 February 2021

आपणा सर्वांस कळकळीची नम्र विनंती, राज्यात पुन्हा कोरोना संक्रमित रुग्णांची वाढ होत आहे. आपण सर्वांनी आपली स्वतःची व आपल्या कुटुंबाची काळजी घेणे गरजेचे आहे.

आपणा सर्वांस कळकळीची नम्र विनंती, 

राज्यात पुन्हा कोरोना संक्रमित रुग्णांची वाढ होत आहे. आपण सर्वांनी आपली स्वतःची व आपल्या कुटुंबाची काळजी घेणे गरजेचे आहे. त्यासाठी शासनाने घालुन दिलेल्या नियमावलीचे काटेकोरपणे पालन करणे गरजेचे आहे. आपल्या अवतीभवती असलेल्या कित्येक चांगल्या व जीवास जीव देणा-या व्यक्तींना ह्या दुष्ट कोरोनाने क्षणाचाही विलंब न लावता हिरावुन नेले आहे.‌ त्यामुळे आपण सर्वांनी पुर्वीपेक्षा अधिक काळजी घेऊनच सार्वजनिक जीवनात वागले पाहिजे. त्यासाठी *माझे कुटुंब, माझी जबाबदारी* ह्या शासनाच्या निर्देशाचे पालन करणे आवश्यक आहे. *"जान है तो जहान है"* म्हणुन कृपया आपण योग्य ती काळजी घेऊनच आपला सार्वजनिक वावर करावा. घरातुन बाहेर पडताना *मास्क लावा, बाहेरुन आल्यावर हात पाय साबणाने स्वच्छ धुवा.* मला काहीच होणार नाही, मी तंदुरुस्त आहे, माझी रोग प्रतिकारशक्ती खुपचं स्ट्राँग आहे, या भ्रमात कृपया राहु नका.  Please स्वतःसाठी नाही, निदान आपल्या कुटुंबासाठी, आपल्या चिमण्या पाखरांसाठी तरी आपली काळजी घ्याच.