Translate

Showing posts with label चाय मसाला. Show all posts
Showing posts with label चाय मसाला. Show all posts

Thursday, 18 January 2024

चाय मसाला

 


चाय मसाला💁☕


सर्दियों की जान!

सामग्री,

हरी इलायची ११

सोंठ १ बड़ा टुकड़ा

गुलाब की सुखी पत्तियां, थोड़ी सी

सौंफ १ छोटा चम्मच

काली मिर्च १ छोटा चम्मच

लौंग १ छोटा चम्मच

जायफल १/२ टुकड़ा

दालचीनी २,३ स्टिक

विधि,

सभी मसालों को थोड़ी धूप दिखा दे या फिर कड़ाही में हल्का सा भून ले,याद रखे केवल नमी हटानी है मसालों से।

मिक्सर ग्राइंडर में सभी मसालों को बारीक पीस लें और एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख ले( मैंने मसाले कम मात्रा में लिए है आप को स्टोर करना हो तो मसाले की मात्रा बढ़ा लें)

आप का चाय मसाला तैयार है,जब भी मसाला चाय पीने की इच्छा हो चाय में अपने स्वादानुसार चाय मसाला मिलाएं खुद भी पिए और औरों को भी पिलाएं।

सर्दियों में मसाला चाय सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है यह शरीर को गरम रखने में बहुत ही कारगर है साथ ही साथ सर्दी जुकाम में भी राहत देती है।

टिप: आप चाहे तो तेजपत्ता का भी उपयोग कर सकते हैं चाय मसाला बनाने में।

मसालों की मात्रा आप अपने स्वादानुसार कम ज्यादा कर सकते है।

#चाय #chailover #chaimasala #indiandrink #indiandrinks #winter #wintertime #healthydrinkrecipes #HealthyRecipes