Translate

Showing posts with label Duwa. Show all posts
Showing posts with label Duwa. Show all posts

Friday, 10 July 2020

जुमे की नमाज का तारिका





इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज

इस्लाम धर्म के मुताबिक जुमे के दिन को अल्लाह के दरबार में रहम का दिन माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नमाज पढ़ने से अल्लाह इंसान की पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देते हैं.


इस्लाम में नमाज का बहुत महत्व है. इस्लाम धर्म में अल्लाह को समय पर याद करने और उनकी इबादत करने के समय को काफी अहम माना गया है. इस धर्म को मानने वाले लोग हर दिन पांच बार नमाज पढ़ते हैं. लेकिन जो हर दिन नमाज के लिए वक्त नहीं निकाल पाते, वो हर शुक्रवार को मस्जिद जाकर अल्लाह की इबादत करते हैं. लेकिन शुक्रवार का ही दिन क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है  इसके बारे में आपको यहां बता रहे हैं.

इस्लाम धर्म के मुताबिक जुमे के दिन को अल्लाह के दरबार में रहम का दिन माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नमाज पढ़ने से अल्लाह इंसान की पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देते हैं. इसी वजह से हर मुस्लिम शुक्रवार के दिन मस्जिद में जाकर नमाज अदा करता है. 

जुमे की नमाज पढ़ने के लिए तीन नियम गुसल, इत्र और सिवाक बनाए गए हैं. पहले नियम गुसल के अनुसार शुक्रवार के दिन स्नान करना आवश्यक माना गया है ताकि आपका शरीर पाक हो जाए. इसके बाद है इत्र लगाना, ऐसा माना जाता है कि हफ्ते के बाकि दिन आप इत्र लगाएं या ना लगाएं लेकिन शुक्रवार के दिन इसे ज़रूर लगाएं. तीसरा नियम है सिवाक, इसमें जुमे के दिन दांतों को साफ करना ज़रूरी माना गया है. इन तीनों नियमों का पालन करने के बाद ही जुमे की नमाज अल्लाह तक पहुंचती है.  

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि स्वयं अल्लाह ने ही शुक्रवार का दिन चुना था. हफ्ते के सभी दिनों की तुलना में उन्होंने ही शुक्रवार के दिन को सर्वश्रेष्ठ माना था. ठीक इसी तरह स्वयं अल्लाह ने ही पूरे वर्ष में से एक महीना ऐसा निकाला था जिसे रमदान का महीना नियुक्त किया गया.  
एक और इस्लामिक कथा के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के ही दिन अल्लाह द्वारा ‘आदम' को बनाया गया था और इसी दिन आदम की मृत्यु भी हुई थी. लेकिन आदम जन्म के बाद धरती पर आए थे, इसलिए दिन के एक घंटे को बेहद अहम माना जाता है. शुक्रवार को उसी एक घंटे में नमाज पढ़ी जाती है.  

Saturday, 23 May 2020

ईद मुबारक!




 ईद के इस शुभ अवसर पर, आइए हमारे जीवन की सभी अद्भुत चीजों के लिए दिव्य प्रकाश का आभार व्यक्त करें।  ईद मुबारक!

 कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां हैं या आप क्या कर रहे हैं, याद रखें कि अल्लाह हमेशा आपके जीवन के हर महत्वपूर्ण चरण में आपकी सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए आपके साथ है।  ईद मुबारक!

 यह ईद आपके जीवन को रंगों की चमक से भर दे।  यहां आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

अल्लाह  आपको दया, धैर्य और प्रेम का उपहार दे।  ईद मुबारक!

अल्लाह सर्वशक्तिमान आपको सही रास्ते पर दिखाए और जीवन के हर चरण में आपकी मदद करे।  ईद मुबारक!

 यह पावन दिन आपके लिए अपार खुशी, सुख, शांति और समृद्धि लाए।  ईद मुबारक!

 अल्लाह आपको बहुत सारी खुशियाँ, प्यार और ज्ञान दे।  आपको ईद की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

 ईद का जादू ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आपके जीवन को विभिन्न रंगों से भर दे।  एक समृद्ध ईद है!

 इस दिन को अपने जीवन में नई आशा और अवसर लाएं।  आप उनका खुले दिमाग और नए विचारों के साथ स्वागत कर सकते हैं।



 इस विशेष दिन पर, मैं अल्लाह से आपकी खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।  ईद मुबारक!

 यह ईद का ख़ुशी  का तेहवार है और अल्लाह आपको दुवा दे ! आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!

 अल्लाह आपको खुश रहने के लिए एक लाख कारण दे।  ईद मुबारक, मेरे प्यारे!

 ईद अल्लाह का दिन है।  यह खुशी, प्यार और हँसी साझा करने का दिन है।  खुशी और समृद्धि से भरा एक अद्भुत ईद मुबारक।

 आपको ईद मुबारक  ! अल्लाह इस खास दिन पर आपके सभी सपनों को पूरा करे!

 आपकी मुस्कुराहट और खुशी मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं।  अल्लाह आपको मुस्कुराने की और वजह दे।  ईद मुबारक!


आपको बहुत बहुत ईद मुबारक!

 अल्लाह आपको और आपके परिवार पर अपना दुआ  दिखाए।  और आप एक खुशी और अच्छा ईद मना सकें  है!


Happy Eid Day! SMS Greetings


Accept the blessings of Allah with all your heart and forget the sorrows that burden your soul. Enjoy the moments you share with your family. Happy Eid Day!

Thursday, 7 May 2020

Everything is not locked down



*Everything is not locked down!!*  Sunrise is not locked down, Love is not locked down, Family time is not locked down, Kindness is not locked down, Creativity is not locked down, Learning is not locked down, Conversation is not locked down, Imagining is not locked down, Reading is not locked down, Relationship is not locked down, Praying is not locked down, Meditation is not locked down, *Work from home* is not locked down, Hope is not locked down,  Cherish what you have, locked down is an opportunity to do what we always wanted to do! #StayHome #StaySafe!!!🍀🕊*



Ramdhan duwa by muslim people in hindi ( *ऐ अल्लाह तू हमसे इतना नाराज़ हुआ है कि हमे अपने दर पे भी नही बुला रहा है )

😭🤲🏻 *ऐ अल्लाह तू हमसे इतना नाराज़ हुआ है कि हमे अपने दर पे भी नही बुला रहा है 😭🤲🏻 मैने अपने जिंदगी में पहली बार मस्जिदों पर ताला लगते देखा है😭 ऐ अल्लाह बेशक हम गुनाहगार है! ऐ अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ करदे🤲🏻😭 ऐ अल्लाह हम जैसे भी है! पर तेरे ही बंदे है 😭ऐ अल्लाह हम कलमा पढ़ने वाले है! ऐ अल्लाह हमे माफ करदे😭🤲🏻ऐ अल्लाह तू बड़ा गफूर रहीम है! अल्लाह तेरे सिवा हमारा कोई नही है😭🤲🏻ऐ अल्लाह हमे माफ करदे🤲🏻😭ऐ अल्लाह इस कोरोना वायरस जैसी बिमारी को जड़ से खत्म करदे😭🤲🏻 ऐ अल्लाह नबी रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के सदके में इस दुआ को कबुल फर्मा😭🤲🏻*
इस दूवा को रोकिएगां नही
या रब्बना
या रब्बना
या रब्बना
या रहमान
या रहमान
या रहमान
या रहीम
या रहीम
या रहीम
या गफूर
या गफूर
या गफूर
"या अल्लाह तआला
पुरी दूनिया में जितने लोग
बिमार है
परेशान है
तु उनको अपने करम से माफ फरमा
और
उन की बिमारी
और
परेशानियों को खतम फरमा
और
"या, अल्लाह,
जिसने मुझे ये दुआ भेजी *उसके वालदेन और बीवी, बच्चे,भाई,बहन,रिश्तेदार, दोस्त,अहबाब और उसको सेहत अता फरमा*
और
उनके तमाम परेशानियोंको दुर कर दे.
और
जिस ने इस दुआ को आगे किया
हर जायज काम मैं कामयाबी अता फरमा." "आमिन."


फारवर्ड करो. ना जाने किस कि जुबानसे आप कि तकदीर बदल जाये. (आमिन)
*आगे भेजो आपको भी दुआ की ज़रूरत पड़ेंगी*