Translate

Thursday, 7 May 2020

Ramdhan duwa by muslim people in hindi ( *ऐ अल्लाह तू हमसे इतना नाराज़ हुआ है कि हमे अपने दर पे भी नही बुला रहा है )

😭🤲🏻 *ऐ अल्लाह तू हमसे इतना नाराज़ हुआ है कि हमे अपने दर पे भी नही बुला रहा है 😭🤲🏻 मैने अपने जिंदगी में पहली बार मस्जिदों पर ताला लगते देखा है😭 ऐ अल्लाह बेशक हम गुनाहगार है! ऐ अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ करदे🤲🏻😭 ऐ अल्लाह हम जैसे भी है! पर तेरे ही बंदे है 😭ऐ अल्लाह हम कलमा पढ़ने वाले है! ऐ अल्लाह हमे माफ करदे😭🤲🏻ऐ अल्लाह तू बड़ा गफूर रहीम है! अल्लाह तेरे सिवा हमारा कोई नही है😭🤲🏻ऐ अल्लाह हमे माफ करदे🤲🏻😭ऐ अल्लाह इस कोरोना वायरस जैसी बिमारी को जड़ से खत्म करदे😭🤲🏻 ऐ अल्लाह नबी रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के सदके में इस दुआ को कबुल फर्मा😭🤲🏻*
इस दूवा को रोकिएगां नही
या रब्बना
या रब्बना
या रब्बना
या रहमान
या रहमान
या रहमान
या रहीम
या रहीम
या रहीम
या गफूर
या गफूर
या गफूर
"या अल्लाह तआला
पुरी दूनिया में जितने लोग
बिमार है
परेशान है
तु उनको अपने करम से माफ फरमा
और
उन की बिमारी
और
परेशानियों को खतम फरमा
और
"या, अल्लाह,
जिसने मुझे ये दुआ भेजी *उसके वालदेन और बीवी, बच्चे,भाई,बहन,रिश्तेदार, दोस्त,अहबाब और उसको सेहत अता फरमा*
और
उनके तमाम परेशानियोंको दुर कर दे.
और
जिस ने इस दुआ को आगे किया
हर जायज काम मैं कामयाबी अता फरमा." "आमिन."


फारवर्ड करो. ना जाने किस कि जुबानसे आप कि तकदीर बदल जाये. (आमिन)
*आगे भेजो आपको भी दुआ की ज़रूरत पड़ेंगी*

No comments:

Post a Comment